Udayprabhat
uttrakhand

Dehradun : फिर एक सड़क हादसा, रिस्पना पर ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत

Dehradun Accident

राजधानी दून की सड़क पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले ओएनजीसी चौक तो फिर आशारोड़ी और अब रिस्पना पुल पर हादसा हो गया। इसमें ट्रक व ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मौके से ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।

इस सप्ताह में दून की सड़क पर चौथा हादसा हुआ। दअरसल, रात को 10 बजे के बाद एक ट्रक रिस्पना पुल से शहर की ओर आ रहा था। तभी एक ऑटो रिस्पना पुल से ऊपर की ओर जा रहा था। तभी एक निजी अस्पताल के बाहर ट्रक व ऑटो की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Comment