अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रिय कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल बिरला ने कांग्रेस नेता प्रवीण भारद्वाज पर जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए हैं। विशाल बिरला का कहना है की कांग्रेस नेता प्रवीण भरद्वाज ने एक बाइक रैली का आयोजन किया जिसकी उन्होंने कोई अनुमति जिला प्रशासन से नही ली थी। उक्त समय सम्बन्धित थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा प्रवीण भारद्वाज की बाइक रैली को रोका गया। प्रवीण भरद्वाज ने गाली गलौच करते हुए क्षेत्रीय पार्षद संजय नौटियाल और केबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
विशाल बिरला का कहां है की अत्यंत समझाने पर भी प्रवीण ने पुलिस की बात नही मानी और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए लगभग 150 सहयोगी साथियों व पुलिस कर्मियों के सामने ही पब्लिक प्लेस पर गाली गलौच करने लगे।
प्रवीण के इस रवैये को लेकर वाल्मीकि समाज में अत्यंत रोष है एंव विशाल बिरला, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ 9742 निवासी देहरादून के नेत्रत्व में सेंकडो सफाई कर्मियों व वाल्मीकि समाज के लोगो ने जाखन पुलिस चौकी का घेराव करते हुए पुलिस के शिथिली रवैये के विरुद्ध नारेबाजी की।
जाखन पुलिस चौकी, राजपुर रोड, देहरादून में उपस्थित सब इंस्पेक्टर अर्जुन गुसाई को SC/ST एक्ट व युक्तिसंगत धाराओं में प्रवीण भारद्वाज व उसके प्रमुख सहयोगी साथियों के विरुद्ध FIR करने को प्रार्थना पत्र दिया एंव जल्द ही दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का निवेदन किया।