uttrakhandदेहरादून : कार में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर टीम ने पाया काबू November 1, 2024045 देहरादून में कार में आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन देहरादून को कोतवाली पलटनबाजार में कार में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर यूनिट प्वाइंट कोतवाली व घंटाघर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। Quick Share