देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद से पुलिस प्रशासन ज्यादा सावधान हो चूका है। हादसे के बाद से पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नियमों के विरुद्ध वाहन दौड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया।
यही नहीं होटल में शराब पीने और पिलाने वालों का भी पुलिस ने चालान किया। रात के समय दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 60 लोगों के वाहनों को सीज किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।