Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, पटाखों से मची अफरातफरी

दिवाली पर  रात भर दमकल की गाड़ियां दौड़ती रहीं। दमकल विभाग को मेहूंवाला और निरंजनपुर मंडी की भीषण आग से जूझना पड़ा।

देहरादून: दीपावली की रात कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनपुर सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंडी के गेट संख्या एक के पास एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार, दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट में दीपावली पर छोड़ा गया एक रॉकेट आकर गिर गया, जिससे क्रेट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों को सुरक्षित करवा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि सूचना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. वही नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया है कि देहरादून शहर में दीपावली की रात को 12 जगह आग लगी, जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.

Leave a Comment