Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

विकासनगर में चोरी की वारदात का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है. पूर्व में कई अपराधिक घटनाओं मे जेल जा चुका है.

विकासनगर: दून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ लूट, चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी सहित कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

मुस्लिम बस्ती, विकासनगर निवासी बृजमोहन डंग ने 3 नवंबर को कोतवाली विकासनगर में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को वह परिवार सहित रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में घर लौटने के बाद जब 3 नवंबर की सुबह उठे, तो अलमारी में रखी ज्वैलरी गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। 5 नवंबर को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेंट आरण्य पब्लिक स्कूल के पास से आरोपी दानिश उर्फ भोलू (उम्र 27 वर्ष, पुत्र राशिद, निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर) को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि बरामद ज्वैलरी की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

Leave a Comment