Udayprabhat
uttrakhand

कीर्तिनगर में बड़ा हादसा, अलकनंदा में बहे महिला और पुरुष, SDRF की तलाश जारी

श्रीनगर: टिहरी जनपद के कीर्तिनगर क्षेत्र में  एक दर्दनाक हादसा हुआ। कीर्तिनगर के ढूंढ प्रयाग घाट पर पूजा के दौरान अलकनंदा नदी में एक महिला अचानक बह गई। महिला को बचाने के प्रयास में एक युवक भी नदी की तेज धार में बह गया। देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कीर्तिनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में गुमशुदा दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू की।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15–16 श्रद्धालु  को ढूंढ प्रयाग पहुंचे थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, तभी दोपहर आशा देवी अचानक फिसलकर नदी के गहरे हिस्से में चली गईं। उन्हें बचाने के लिए जसवंत सिंह नदी में कूद पड़े, लेकिन तेज धार के कारण दोनों ही बाहर नहीं निकल पाए।

स्थानीय लोगों ने प्रारंभिक स्तर पर खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और तेज जलधारा के कारण अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं, जबकि मौके पर ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment