सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा.
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। यह आयोजन भारत सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के संयोजन में आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को नई पहचान मिली है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और अब सांसद खेल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल संस्कृति को मजबूत करने और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए नई खेल नीति लागू कर रही है।
महोत्सव के तहत न्याय पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें पाँच ओलंपिक और तीन पारंपरिक खेल शामिल हैं। विजेता खिलाड़ी आगे ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जा रही हैं और खेल लिगेसी प्लान के तहत हर साल हजारों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा है और आने वाले वर्षों में राज्य खेल प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा।
