Udayprabhat
uttrakhand

Nainital : एनएसजी कमांडो की फायर ड्रिल के दौरान हुई मौत, कुमाऊँ रेजिमेंट में थे सेवारत

NSG Commando dead while a fire drill

नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है। जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है। दिल्ली अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट में एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे। मंगलवार शाम लगभग सात बजे दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान नरेंद्र को गोली लग गई। साथी जवानों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद बुधवार को नरेंद्र भंडारी के परिजन दिल्ली पहुंच गए है। आज गुरुवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी। कमांडो नरेंद्र भंडारी के पूर्व सैनिक पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी का दो वर्ष पूर्व निधन हो गया था। नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी कृषक है। जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात हैं।

नरेंद्र की मौत की खबर सुनकर उसकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा है। नरेंद्र वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे, इससे पूर्व वह जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे चुके है। आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी लोहाघाट निवासी युवती से हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी। शादी के कार्ड बंटने के साथ ही अन्य तैयारियां भी हो चुकी है। पूरा परिवार खुश था, लेकिन उसकी मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

Leave a Comment