Udayprabhat
uttrakhand

उत्तरकाशी में स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तरकाशी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की बदहाल व्यवस्था को लेकर विकासखंड के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में शुक्रवार की सुबह पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के खाली 5 पद के साथ साथ, रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट के पदों को भरने से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत करने मांग की। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर 15 दिन के अंदर समस्या के समाधान करने की मांग की ऐसा न करने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही।

शुक्रवार को ग्रामीणों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने जुलुस की शक्ल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में इकट्ठे हुए और उन्होंने वहां पर हारी बाजी करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।

आंदोलनकारी ने कहा कि में अस्पताल में विशेषज्ञों के 10 पद सृजित हैं जिनमें से पांच पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां पर फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, के पद पिछले कई सालों से रिक्त हैं। पैथोलॉजी का पद पिछले 3 साल से खाली चल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट का पद 2021 से रिक्त चल रहा है आपातकालीन चिकित्सा सेवा के नाम पर केवल रेफर केंद्र बंद कर रह गया है निशुल्क दवाइयां की भी अस्पताल में बड़ी कमी है उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह विकासखंड चिन्यालीसौड़ के 83 ग्राम सभाओं व इस अस्पताल से टिहरी जनपद के 20 से अधिक गांवों को इकट्ठा करके बड़ा आंदोलन करेंगे,उन्होंने जिलाधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन देकर इन अव्यवस्थाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Comment