देहरादून: मसूरी के एक गारमेंट्स कारोबार को साइबर ठगों ने सोफा बनाने वाली कंपनी में निवेश का लालच दिया। साइबर ठगों ने कारोबार से 1 करोड़ रुपए 17 लाख ट्रांसफर करवाएं। आखिरकार जब उसको ठगे जाने का अहसास हुआ तो वो पुलिस के पास पहुंचा. पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जाखन निवासी मनोज कुमार अग्रवाल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह मसूरी में गारमेंट का कारोबार करते हैं. 15 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा. उस शख्स ने खुद को सोफा बनाने वाली एक बड़ी कंपनी एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड का वित्तीय सलाहकार बताया. व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ लोगों ने बड़े मुनाफे के स्क्रीन शॉट भी साझा किए हुए थे. इससे कपड़ा व्यवसायी को उन पर विश्वास हो गया.
इसके बाद 17 मार्च को कपड़ा व्यवसायी को दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. इस ग्रुप में 108 सदस्य थे. ग्रुप के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे काफी मुनाफा हो रहा है. साथ ही यह दावा किया कि निवेश करने के 24 से 48 घंटे के अंदर रिटर्न निवेशक के खाते में आ जाएगा.