सरकार अधिकारियों पर दबाव डालकर करवा रही गैर कानूनी कार्य
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की गैर जिम्मेदाराना असंवैधानिक सरकार द्वारा रणवीर हत्याकांड की तर्ज पर पुलिस अधिकारियों को दबाव में लेकर फर्जी तरीके से एनकाउंटर कराये जा रहे हैं।
नेगी ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारी भी मुखिया को खुश करने के लिए ऐसा असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन इनको याद रखना चाहिए कि रणबीर हत्याकांड की तरह एक दिन इन सभी पर गाज गिरनी निश्चित है और मोर्चा इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगा.
पुलिस कर्मियों को याद रखना चाहिए कि रणवीर एनकाउंटर मामले में कई आला अधिकारी ऊंची पहुंच के चलते बच निकले थे. इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में भाजपा के एक दायित्वधारी विश्वास डाबर ने भाजपा की पोल पट्टी खोलकर रख दी है, जिसमें उनके एक वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश में हम लोग अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति, जिनके खिलाफ मुकदमा कायम हुआ हो, चाहे उसने इस मामले में जमानत भी करा ली हो, ऐसे व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदेश से बाहर करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, तथा प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है।भाजपा सरकार को प्रदेश में मा. न्यायालयों की आवश्यकता नहीं रही तथा न्यायालय का काम भी सरकार ही करेगी ।
नेगी ने बताया कि प्रदेश में दिन के उजाले में सरकार की शह पर, सरकार की नाक के नीचे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन राजभवन जैसी संस्था आंखें मूंद कर पड़ी है. प्रतीत होता है कि प्रदेश का राजभवन सिर्फ तमाशा देखने के लिए बना है। मोर्चा पहले ही इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में न्यायालय में दस्तक देने की बात कह चुका है। मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि शीघ्र अति शीघ्र इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति कर प्रदेश सरकार की विदाई का मार्ग प्रशस्त करने का काम करे।