अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर के समीप बार खुले जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर के समीप बार खुला जाना गंभीर मामला है। इसके विरोध में छात्र- छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी आगे आना होगा।
मंगलवार को कुलपति कार्यालय पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने कहा कि परिसर के समीप बार खुलना विद्यार्थियों के भविष्य के खिलवाड़ होगा। पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी ने कहा कि इसके विरोध में छात्र- छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है।
उन्होंने कुलपति प्रो. बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. धनी आर्या, डॉ. डीएस धामी आदि प्राध्यापकों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।