Udayprabhat
uttrakhand

रोडवेज बस में युवती के साथ अभद्रता, युवती ने चालक और परिचालक पर लगाए गंभीर आरोप

रामनगर : रामनगर से काशीपुर जा रही एक युवती, उर्वशी पांडे, ने रोडवेज के चालक और परिचालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उर्वशी ने अपनी शिकायत उत्तराखंड रोडवेज के ईमेल पर भेजी, जिसमें कहा गया है कि वह काशीपुर में एक निजी अस्पताल में काम करती हैं और इसके लिए उन्होंने रोडवेज का मासिक पास बनाया है।

17 मई को सुबह साढ़े आठ बजे, उर्वशी रामनगर से दिल्ली जाने वाली बस में बैठीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बस के चालक अरुण और परिचालक राजेश शर्मा ने उनके साथ अभद्रता की। बुरी तरह प्रभावित होकर, उन्हें काशीपुर के बजाय ठाकुरद्वारा में उतार दिया गया, जिसके कारण वह अपनी नौकरी पर देर से पहुंचीं और उनका रोजगार छिन गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक नवीन चंद्र आर्य ने बताया कि चालक और परिचालक को फिलहाल रूट से हटा दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। युवती को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment