रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में बारात में शामिल दो पक्षों के बीच विवाद ने बीती रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक युवक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि रात करीब डेढ़ बजे दूल्हे के हापुड़ से आए मेहमानों ने पठानपुरा मोहल्ले के स्थानीय युवकों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में समर (पुत्र समरदराज), ओवैस (पुत्र रशीद), सलमान और समद (पुत्र समरदराज) घायल हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।