Udayprabhat
uttrakhand

धर्मनगरी में एटीएम काटने पहुंचे बदमाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार..यू ट्यूब से सिखा था तरीका

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से एक एटीएम लूटने का प्रयास सफल नहीं हो सका। गश्त के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो एटीएम में लूट की योजना बना रहे थे।

रविवार की रात जब पुलिस दादूबाग की ओर गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक पीएनबी एटीएम के पास भागता हुआ जा रहा है। इसके अलावा, एटीएम का शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से खटपट की आवाज सुनाई दे रही थी।

पुलिस ने तुरंत एटीएम का शटर लॉक किया और अन्य दस्ते को बुलाकर शटर खोला। जब भीतर देखा गया, तो दो व्यक्ति पकड़े गए, जिन्होंने पहले ही एटीएम का एक हिस्सा गैस कटर से काट रखा था और अंदर धुआं फैला हुआ था।

हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और इन्होंने एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने यह तकनीक YouTube पर सिखी थी और एटीएम लूटने की योजना के लिए कुछ दिन पहले क्षेत्र की रेकी भी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार्तिक राणा (पिता का नाम राजेन्द्र राणा, निवासी विकासनगर सेक्टर 29 पानीपत, हरियाणा) और धीरज (पिता का नाम जयपाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी रोड, करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई है।

Leave a Comment