Udayprabhat
uttrakhand

लक्सर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से 6 साल की बच्ची घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

लक्सर : हरिद्वार के लक्सर में एक शादी समारोह का जश्न दुःख में बदल गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार को शिवगढ़ गांव में उस समय हुई जब दूल्हे की घुड़चढ़ी की रस्म निभाई जा रही थी। दूल्हे के पिता ने लाइसेंसी बंदूक से उठा कर चलाई गई गोली के छर्रे पास खड़ी रिश्तेदारी की छोटी बच्ची को लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस दुखद घटना ने विवाह समारोह के माहौल को मातम में बदल दिया।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति दूल्हे का पिता है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई बच्ची का इलाज चल रहा है और घटनास्थल से सबूत एकत्र किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हथियार के लाइसेंस की वैधता और उसके दुरुपयोग की भी जांच शुरू कर दी है। मनोज ने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment