देहरादून : देहरादून में चलती कार में बारातियों के हुड़दंग का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने तीन कार और दो मोटरसाइकिल को चिन्हित कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक कार की छत पर बैठे हुए और कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही कारों और बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई और कार्रवाई शुरू की। कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में शादाब शफी, विनय चमोली, साहिल खान, फुरकान और इकराम शामिल हैं। इन सभी पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।