हल्द्वानी: हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने एस-बैंड के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान कौशल कुमार सती, निवासी जज फार्म, हल्द्वानी, के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। घटनास्थल के पास उनकी स्कूटी भी खड़ी मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खुद वहाँ पहुंचे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच दुर्घटना, आत्महत्या या आपराधिक एंगल से की जा रही है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल है, जबकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।