देहरादून: आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित नागरिकों और पीस कमेटी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिकों एवं पीस कमेटी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थितजनों से अपील की गई कि वे त्यौहार को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं, साथ ही समुदाय के अन्य लोगों को भी इस संदेश के प्रति जागरूक करें।
बैठक में यह भी अनुरोध किया गया कि त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे किसी अन्य धर्म या समुदाय की भावनाएं आहत हों अथवा सामाजिक वैमनस्य फैलने की आशंका हो। साथ ही त्योहार के समय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपेक्षा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अपने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।