WATER PROBLEM IN DEHRADUN.
देहरादून: राजधानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों गंभीर जल संकट देखा जा रहा है। डीएल रोड, करनपुर, नालापानी चौक जैसे इलाकों में लगातार जल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति के विरोध में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं में बड़े घोटाले के आरोप लगाए हैं और जल निगम के मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चे के महासचिव मोहित डिमरी ने किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने खाली बर्तन लेकर जल निगम कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से बिछाई गई पाइपलाइन और लगाए गए नल अब सूख चुके हैं। डिमरी ने यह भी दावा किया कि गढ़वाल मंडल में चल रही 800 करोड़ की लागत की 44 पेयजल योजनाओं में से 372 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट हरियाणा की एक कंपनी को दिए गए हैं, और इन प्रोजेक्ट्स में अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत है।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची एसडीएम स्मिता परमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोग भी शामिल हुए। स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि जल संस्थान समय पर जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है, जिससे रोजमर्रा की जरूरतों में भारी बाधा आ रही है।
