Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड की पहाड़ियों में दर्दनाक दिन, हादसों ने ली कई जिंदगियां, चारधाम यात्री भी चपेट में

देहरादून :राज्य के पहाड़ी मार्ग एक बार फिर बेकाबू रफ्तार और जर्जर सड़कों की कीमत चुका रहे हैं। आज उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग से लेकर चकराता तक कई सड़क हादसों ने कहर मचाया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए यह दिन त्रासदी भरा साबित हुआ। हादसों की एक के बाद एक खबरें सामने आईं, जिसने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया। राहत व बचाव टीमें पूरे दिन रेस्क्यू अभियान में जुटी रहीं, लेकिन इसके बावजूद कई जिंदगियां नहीं बच सकीं। पहाड़ों की शांत वादियों में आज चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल छाया रहा।

एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब एक चारधाम यात्री बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस चालक सुमित ने बताया कि वह यात्रियों को हरिद्वार के बैरागी कैंप से बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर लेकर आया था। केदारनाथ दर्शन के बाद रात में रुद्रप्रयाग में विश्राम किया गया और आज सुबह बदरीनाथ के लिए निकले थे।

सुमित के अनुसार, यात्रा के दौरान पीछे से एक ट्रक ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। कुछ यात्री समय रहते बस से बाहर निकलने में सफल रहे और मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा सिर्फ एक उदाहरण है उस खतरे का, जो उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर हर रोज मंडराता है।

Leave a Comment