Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र में शिव हनुमान मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़

देहरादून: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में मंगलवार भारी भीड़ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मे शामिल होने के लिए उपस्थित हुई ।

कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए मुख्य बौद्धिक विषय में प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल द्वारा कहा गया . महाराष्ट्र मे विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने इस देश महिलाओं की बलात्कार करने वाले बर्बर नरसंहार करने वाले मंदिर देवालयों को तोड़ने वाले उस क्रूर बर्बर शासक औरंगजेब के मकबरे के विरोध में लोकतांत्रिक पद्धति से विरोध किया परंतु औरंगजेब के प्रति अपनी निष्ठा रखने वाले उसे घिनौनी विचारधारा को वर्तमान में भी प्रभावी करने वाले हजारों की संख्या में समुदाय विशेष के कट्टरपंथी लोगों द्वारा नागपुर को जला देने का सुनियोजित षडयंत्र किया गया. चिन्हित करके हिंदुओं की दुकाने मकानो पर पत्थरबाजी की गई तलवारों से घरों पर हमले किए गए. सुनियोजित तरीके से चिन्हित करके दुकानों में व चालीस से अधिक वाहनों को आगजनी कर जला दिया गया.

जिहादी कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मकान को शुभ लाभ स्वास्तिक का चिन्ह गाड़ियों में लगी हुई माता की चुन्नी डैशबोर्ड पर लगी हुई भगवान की प्रतिमाओं से पहचान कर रहे थे और उसके बाद उनमें आग लगा दे रहे थे. जहां तक की जिस मार्ग पर मुसलमान के बहुत महान खड़े होते थे हिंसा वाले दिन वह सभी वहां नहीं थे यह एक सुनियोजित संयंत्र रहा जिसमें पुलिस के दर्जनों जवानों को घायल कर बड़े अधिकारियों पर कुल्हाड़ी से हमला किया यह चेतावनी सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को नहीं है. अभी तो यह केंद्र की उसे सरकार को भी है.  जो एक रहोगे सेफ रहोगे को नारे देते हुए पूरे देश में अधिकतम राज्यों में राज कर रही है आज चिंता का विषय हिंदू समाज के लिए है. जब वह चीज पुकार मचा रहे थे मदद के लिए पुलिस प्रशासन को फोन कर रहे तो पुलिस भी बहुत विलंब से वहां पहुंची क्योंकि वह आतंकी समुदाय सड़कों पर आतंक काट रहा था आगजनी कर रहा था.

अब समय आ गया है. केंद्र सरकार सोनी जी देश को दंगों की आग में झोंकने वाले इन कट्टरपंथी विचारधाराओं को शक्ति के साथ दमन करें और यह कट्टरपंथी विचारधारा कभी भी भारत में ना पनप पाए ऐसा उपचार करे। उसके बाद सभी लोगों के द्वारा शक्ति अर्जित करने के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा बजरंग बाण वह हनुमान अष्टक का पाठ किया गया।

Leave a Comment