Udayprabhat
uttrakhand

कुमाऊं में रिधिम अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, नशा तस्करों को दी सख्त चेतावनी

हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल (IPS) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा.. इसके अलावा आईजी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कुमाऊं के खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकें. उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी.

कुमाऊं मंडल में तैनात हैं ये महिला अधिकारी:

कुमाऊं मंडल में महिला अधिकारियों की करें तो वर्तमान में वंदना सिंह नैनीताल जिले की जिलाधिकारी हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ जनपद की एसपी रेखा यादव तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में जानी जाती हैं. कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह देख रही हैं.

Leave a Comment