रुद्रपुर। रोडवेज परिसर के अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए दूसरे दिन भी बुलडोजर गरजा। कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई रोक दी गई। व्यापारियों को विस्थापित करने की मांग उठाई।.. तीन मार्च को रुद्रपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक केएस राणा ने फोरमैन आवास पर अतिक्रमण कर पक्के भवन बनाकर रह रहे 11 परिवारों को नोटिस जारी किए थे। उन्हें 18 मार्च तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था, लेकिन इन परिवारों ने भवन खाली नहीं किए।
मंगलवार को निगम व प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ पांच पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए थे। इस दौरान बेला देवी, देवेंद्र कौर, अतुल कुमार व सुक्खी लाल के भवन समेत पांच भवनों को ध्वस्त कर दिया। जबकि छह परिवारों के स्वयं खाली करने की गुहार पर उन्हें मोहलत दे दी गई। बुधवार को फिर से टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची और एक मकान को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। लोग विरोध करने लगे। सूचना पर व्यापारी विधायक शिव अरोरा के पास पहुंचे।