Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

Dehradun News: मां ने अपने ही हाथों से पानी में डुबोकर मार डाली अपनी सात माह की बच्ची को

एक मां अपनी औलाद के खातिर तो हर मुसीबत से लड़ जाती है, मगर यहां तो मां ने अपने ही हाथों से अपनी बच्ची की जान ले ली

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर से सामने आए एक मामले में हर किसी को रूह काफ गई। जहां एक मां ने अपनी की सात माह की बच्ची को पानी में डुबोकर उसकी जान ले ली। जिसके चलते पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार  मंगलवार सुबह को धर्मावाला क्षेत्र में रहने वाली मां अपनी बीमार बच्ची को झाड़ फूंक के बहाने छत पर ले गयी और आकर काम में लग गई। मामला तब खुला जब परिजनों ने बच्ची की तलाश की, तब आरोपी मां ने बच्ची को पानी की टंकी में डूबोने की बात कबूल की। आनन फानन में परिजन छत पर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को टंकी के पानी में डूबा हुआ पाया। जिसके चलते बच्ची को टंकी से निकालकर पास के डाक्टर के पास पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर कलयुगी मां के पति मुंतजीर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही सहसपुर थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।एक मां अपनी औलाद के खातिर तो हर मुसीबत से लड़ जाती है, मगर जहां तो मां ने अपने ही हाथों से अपनी बच्ची की जान ले ली। एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बेटी बीमार चल रही थी, जिस वजह से मां तंग आकर बेटी की जान ले ली। बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में थी।

Leave a Comment