रानीखेत: उत्तराखंड में शराब की दुकानें खोलने का विरोध जारी है. रानीखेत के पास सौनी डांठ पर जारी क्रमिक अनशन में अनशन स्थल पर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. अनशनकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर इलाके में शराब की दुकानें नहीं खुलने दी जाएंगी.
रानीखेत के बिनसर धाम के निकट सौनी, देवलीखेत और ताड़ीखेत ब्लॉक के जालीखान में शराब की दुकानें खोलने के विरोध में सौनी डांठ पर क्रमिक अनशन 7वें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को क्रमिक अनशन के 6वें दिन आंदोलनरत लोगों ने अनशन पंडाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इधर आंदोलनकारियों ने कहा कि दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा शराब दुकानें निरस्त करने की सूचना है, लेकिन आधिकारिक आदेश आने के बाद ही क्रमिक अनशन समाप्त किया जाएगा.
देवलीखेत और जालीखान में शराब की दुकान खोले जाने और अवैध शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन छठे दिन जारी रहा. अनशन स्थल पर युवा आंदोलनकारियों ने 51बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. छठे दिन के क्रमिक अनशन की शुरुआत सभी युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से की गई जिसे 51 बार यहां पढ़ा गया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि देवभूमि में राजस्व बढ़ाने के लिए केवल शराब के व्यवसाय को बढ़ावा देना निंदनीय है. आज क्रमिक अनशन का 7वां दिन है.