लोनी अर्बन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी कांग्रेस सरकार की देन : सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत.
देहरादून: 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. जिसको लेकर वर्ष भर सहकारिता गोष्टी और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में “सहकारिता के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण” आधारित थीम पर बुधवार को सर्वे चौक स्थित आरटीडीए ऑडिटोरियम में सहकारिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता के क्षेत्र में सभी वभिन्न जनपदों से महिला सहायता समूह सहकारिता और बैंकिंग उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया . इसमें सहकारिता विभाग से 12 महिला सहकारी बैंक से 11 महिलाओं को और 12 सहायता समूह से जुड़ी विभिन्न जनपदों की महिलाओं को सहकारिता मंत्री निबंधक सहकारिता और सीजीएम नाबार्ड द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभिन्न जनपदों से आई हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसके द्वारा महिलाओं को सहकारिता में भागीदारी के लिए 33% आरक्षण किया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में महिलाओं की आय को दोगुना नहीं तीन गुना बढ़ाना है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के कार्यक्रम के अगले क्रम मेंप्रदेश भर में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने है।
इसी क्रम में सहकारिता विभाग युवा सहकार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है उन्हें सहकारिता से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जनजातीय सम्मेलन भी आयोजित करेगा जिसमें उत्तराखंड के पुराने पारंपरिक उत्पाद मिलेट्स पुनर्जीवित करने पर चर्चा की जाएगी
वर्तमान में लोनी अर्बन केडिट सोसाइटी मुद्दे पर बोलते हए डॉ रावत ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे. सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने अपने संबोधन में कहा कि आज सहकारिता विभाग के माध्यम से उत्तराखंड में अद्भुत विकास कार्य किये जा रहे हैं।
सहकारिता सोनिका द्वारा प्रदेश भर की विभिन्न जनपदों से महिला सहायता समूह की महिलाओं के कार्य की सराहना की निबंधक सहकारिता द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर समस्त महिलाओं से अपने संबोधन में कहा गया कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब महिलाओं का शारीरिक,आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण किया जाए वर्तमान मैं महिला सशक्तिकरण लेकर दो पहलू महत्वपूर्ण है पहला अवसर देना और दूसरा अवसर को सफलता में बदलना.
आज वर्तमान में सहकारिता विभाग महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश की तमाम महिलाओं को अपनी योजनाओं के माध्यम से अवसर दे रहा है महिलाओं को इसी अवसर को अपनी सफलता में बदलने की आवश्यकता है
इस कार्यक्रम के अवसर पर नाबार्ड के सीजीएम पंकज यादव पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री सुभाष रमोला द्वारा संबोधित किया गया.