Udayprabhat
uttrakhand

नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और नानकमत्ता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार करते हुए एक तस्कर को 45 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई किच्छा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर में की गई। आरोपी के कब्जे से 151.17 ग्राम अवैध हेरोइन और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी बलदेव सिंह के पास से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह खेप उसे नानकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह ने दी थी। प्रिंस की मां सुरेंद्र कौर पर भी पहले हेरोइन तस्करी का मुकदमा दर्ज है।

आरोपी पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य तस्करों के नामों की जानकारी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने नशा तस्करी की सूचना देने के लिए जनता से तुरंत पुलिस या एसटीएफ से संपर्क करने की अपील की है।

टिहरी में भी 60 लाख की स्मैक पकड़ी गई:

उधम सिंह नगर जिले के अलावा पुलिस ने टिहरी जिले में भी 201 ग्राम स्मैक के साथ हरिद्वार के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर प्रदेश भर में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 चलाया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि साल 2025 में उत्तराखंड के अवैध नशे से मुक्त कर दिया जाए.

Leave a Comment