Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

उत्तराखंड की रजत जयंती पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत, तैयारियों में जुटा प्रशासन

देहरादून: उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्य के इस गौरवमय क्षण को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। रूट चार्ट के अनुसार राज्य के स्थापना संग्राम, लोक संस्कृति और विकास यात्रा को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य पंडाल, वीआईपी-वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, जलपान और चिकित्सा सेवाओं की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को सेक्टरवार जिम्मेदारियां तय करने और तत्काल ड्यूटी आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रजत जयंती उत्सव न केवल राज्य की उपलब्धियों का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाले स्वर्णिम उत्तराखंड के संकल्प का भी प्रतीक बनेगा।

Leave a Comment