मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के मिलम के सीमावर्ती क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की.
पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ में हैं. 28 अक्टूबर दोपहर बाद पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी ने 29 अक्टूबर को मुनस्यारी का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र मिलम में आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की. सीएम धामी ने आईटीबीपी कैंप में जवानों को जलेबी परोसी और उनसे बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और राष्ट्र सेवा में उनकी प्रतिबद्धता को नमन किया।
सीएम धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों का समर्पण अद्वितीय है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और गांवों को आत्मनिर्भरता की दिशा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आदि कैलाश, गुंजी, माना और हर्षिल जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर वहां के सैनिकों और ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया है। सीएम धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इन इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास निरंतर जारी हैं।

