Udayprabhat
uttrakhand

रूड़की : चालक को आई नींद की झपकी, हाईवे किनारे खाई में जा पलटा ट्रक, हादसे में चालक परिचालक घायल

हरिद्वार-मंगलौर बाईपास से गुजर रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते ट्रक हाईवे किनारे खाई में जा पलटा। हादसे में चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू चलाकर चालक और परिचालक को मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह मुजफ्फरनगर से एक ट्रक सामान लेकर सिडकुल बहादराबाद के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक मंगलौर हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा तो एक ढाबे के सामने अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में पलट गया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया।

Leave a Comment