चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर तहसील क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने टनकपुर में ₹36 करोड़ 30 लाख की लागत से तैयार 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव में प्रतिभाग कर महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री धामी टनकपुर के छीनी गोठ क्षेत्र में आयोजित ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव’ में पहुंचे, जहां स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर छोलिया नृत्य, ढोल-दमाऊ के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम ने आयोजन में लगे विभिन्न स्टॉलों—एपन कला, हस्तशिल्प, खाद्य पदार्थ और अन्य उत्पादों—का निरीक्षण किया और महिला समूहों के कार्य की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों को उत्पादन निर्माण, वित्तीय व तकनीकी सहायता, परिवहन सुविधाएं और बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग दिया जा रहा है, जिससे वे स्वावलंबी बन सकें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टनकपुर में बने सीएम कैंप कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाजपुर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि इस भवन का भूमि पूजन मुख्यमंत्री धामी ने ही 15 मई 2023 को किया था और दो वर्षों में कार्यालय निर्माण पूर्ण हुआ। उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और महापौर दीपक बाली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सीएम धामी ने मंच से संबोधित करते हुए जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिल रही है। हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य में भी विभिन्न कार्यक्रम और मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
