रुड़की में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही: कक्षा में सो गया बच्चा, स्कूल की छुट्टी के बाद ताला लगाकर चले गए सभी शिक्षक, पुलिस ने तोड़ा ताला और बचाई जान.
रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक छात्र छुट्टी के समय कक्षा में सो गया और शिक्षकों को उसकी मौजूदगी का पता तक नहीं चला। इसके बाद शिक्षकों ने बिना जांचे स्कूल पर ताला लगा दिया और घर चले गए। कुछ घंटे बाद जब स्कूल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
यह घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 की है। बताया जा रहा है कि सोमवार, 27 अक्टूबर को दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो एक छोटा बच्चा कक्षा में ही कुर्सी पर सिर रखकर सो गया था। शिक्षक यह समझे कि सभी बच्चे जा चुके हैं और उन्होंने स्कूल का गेट बंद कर ताला लगा दिया।
कुछ देर बाद जब बच्चे की नींद खुली तो उसने खुद को बंद कमरे में अकेला पाया। डर और घबराहट के कारण बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। उसका रोना लगातार सुनाई देने पर पास की दुकानों पर बैठे स्थानीय व्यापारी स्कूल के गेट की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि आवाज स्कूल के अंदर से आ रही है।

व्यापारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा बुरी तरह से डरा और सहमा हुआ था। पुलिस ने बाद में बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रति भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि शिक्षकों की यह लापरवाही किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी। उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
स्पष्टीकरण मांगा जाएगा: इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि-
बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस स्कूल में 30 बच्चे पढ़ते हैं. खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) अभिषेक शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
