Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड से दिल्ली नहीं चलेंगी ये बसें, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

उत्तराखंड से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की 194 बसों का संचालन ठप हो गया है। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिसी लागू होने के बाद से इन बसों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने के साथ ही परिवहन निगम को भी लाखों रुपये का नुकसान होगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, काठगोदाम, टनकपुर और ग्रामीण डिपो समेत अन्य कई डिपो से दिल्ली के लिए 504 बसों का संचालन किया जाता है। इनमें से 194 बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है। इन बसों का संचालन दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिसी के बाद रोका गया है।

निगम के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने पहले एक अक्तूबर बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन की अनुमति दी थी। बाद में इसे बढ़ाकर वर्ष 2025 मार्च तक कर दिया गया था। लेकिन नवंबर के बीच में ही दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगाने से निगम को बड़ा झटका लगा है।

Leave a Comment