उत्तराखंड में अगले विधानसभा सत्र से पहले देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा का पूरी तरह से डिजिटलीकरण हो जाएगा। आगामी सत्र की कार्यवाही का संचालन भी राष्ट्रीय ई-विधान के माध्यम से होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मीडिया से खास बातचीत में बताया की विधानसभा के डिजिटलीकरण की दिशा में अब तक की प्रगति को साझा किया। कहा, अवस्थापना व अन्य तकनीकी कार्य तकरीबन पूरे हो चुके हैं। अब ई-विधानसभा के लिए सभी 70 विधानसभा सदस्यों और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कहा, प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में सभागार तैयार कर दिया गया है। जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार हो जाएगा और सदस्यों को सिलसिलेवार विधानसभा की डिजिटल कार्यवाही के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडियाकर्मियों को भी इसकी जानकारी और आवश्यकता होने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कहा, इससे सदन की कार्यवाही को कागज रहित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। स्पीकर के मुताबिक, विधानसभा का आगामी सत्र नेवा के माध्यम से कराने का प्रयास किया जा रहा है।