Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : 38वें राष्ट्रिय खेलों की औपचारिक प्रक्रियाएं जारी, जुडो और शूटिंग के डीओसी नियुक्त

38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख लेकर भले संशय बना हो, लेकिन खेल तैयारियों से संबंधित औपचारिक प्रक्रियाएं जारी हैं। बृहस्पतिवार को जूडो और शूटिंग के भी डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) नियुक्त हो गए।

विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया, अभी तक 34 खेलों में से 25 खेलों के डीओसी नियुक्त हो चुके हैं। ज्यादातर डीओसी अपने खेल से संबंधित प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण भी कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर खेल निदेशालय को अभी भी लगभग नौ डीओसी की नियुक्ति का इंतजार है।

डीओसी संबंधित खेल के आयोजन के लिए प्रमुख पद है, जिनकी देखरेख में खेल से संबंधित सभी प्रमुख फैसले लिए जाते हैं। इसके बावजूद कई खेलों के लिए डीओसी की नियुक्ति में देरी खेल निदेशालय की चिंता बढ़ा रही है। खेल अधिकारियों का कहना है कि डीओसी की नियुक्ति उस खेल की राष्ट्रीय फेडरेशन करती है।

Leave a Comment