दुद्रांत कैदियों और मुलाकातियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।
जेलों में ओवरलोडिंग भी बना रहा है जेल प्रशासन के लिए चुनौती, क्षमता से दोगुने कैदी हैं बंद
देहरादून। उत्तराखंड की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। देहरादून जिला कारागार से दो कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन ने सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। प्रोटोकॉल के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी और जेलों में बिना अनुमति कोई ऐसा कार्य नहीं होगा जिससे इस तरह के हालात पैदा हों।
जिला कारागार से आजीवन कारावास व अपहरण के कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन ने सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशित किया गया है कि प्रोटोकॉल के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए।
जेलों में बिना अनुमति कोई ऐसा कार्य नहीं होगा, जिससे इस तरह के हालात पैदा हों। दुद्रांत कैदियों व मुलाकातियों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून!9897840999