Udayprabhat
uttrakhand

350 से अधिक कॉम्प्लेक्स पर सीलिंग की लटकी तलवार, नियमों का उल्लंघन करने पर एमडीडीए के नोटिस जारी

पार्किंग बहाल नहीं की तो होगी सीलिंग
प्राधिकरण ने 350 कांप्लेक्स चिह्नित किए

देहरादून। एमडीडीए ने राजधानी दून में पार्किंग शर्तों का उल्लंघन करने वाले 350 से अधिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए हैं। इन प्रतिष्ठानों को पार्किंग नियमों का पालन करने में विफल रहने पर सीलिंग की चेतावनी दी गई है। एमडीडीए ने दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान में नाले का पानी घुसने से हुए हादसे के बाद यह कार्रवाई की है।

राजधानी दून में बढ़ते यातायात दबाव के बीच पार्किंग की समस्या भी निरंतर चुनौती बन रही है। इसके बाद भी तमाम कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों वाहनों को पार्किंग की सुविधा देने से कन्नी काट रहे हैं।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की बार बार की चेतावनी के बाद भी व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक नहीं मान रहे हैं। अब एमडीडीए ने ऐसे कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई करने का मन बनाया है

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून!9897840999

Leave a Comment