Udayprabhat
uttrakhandराजनीति

केदारनाथ में बदरीनाथ की सफलता दोहराने को कांग्रेस ने झोंकी शक्ति

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को है। उपचुनाव को मुख्य विपक्षी दल ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। इसका प्रमुख कारण केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गहरा लगाव है। कांग्रेस उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बड़ी चुनौती के रूप में देखती रही है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर बदरीनाथ जैसा प्रदर्शन दोहराने के लिए कांग्रेस ने पूरी शक्ति लगा दी है।

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर बदरीनाथ जैसा प्रदर्शन दोहराने के लिए कांग्रेस ने पूरी शक्ति लगा दी है। इस सीट पर सफलता के माध्यम से पार्टी को पर्वतीय क्षेत्र के मतदाताओं में पैठ मजबूत होने का संदेश दे सकेगी, साथ ही भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को निशाने पर लेने का अवसर मिल जाएगा। प्रदेश में पार्टी के तमाम बड़े नेता पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में छोटी-छोटी सभाओं के साथ जनसंपर्क भी कर रहे हैं। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया है।

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को है। उपचुनाव को मुख्य विपक्षी दल ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। इसका प्रमुख कारण केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गहरा लगाव है। कांग्रेस उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बड़ी चुनौती के रूप में देखती रही है। इसी कारण वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और फिर वर्ष 2024 के लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव में पार्टी को सत्ताधारी दल भाजपा के किले में सेंध लगाने का अवसर नहीं मिला। यद्यपि, गत जुलाई माह में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ने कांग्रेस का मनोबल बढ़ाया है।

Leave a Comment