Udayprabhat
uttrakhand

खराब श्रेणी में देहरादून की हवा, ऋषिकेश और काशीपुर मध्यम श्रेणी में

राजधानी देहरादून की हवा की गुणवत्ता लगातार पाँचवे दिन भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं काशीपुर और ऋषिकेश का एक्यूआई क्रमश: 143 और 150 दर्ज किया गया जो की मध्यम श्रेणी में आता है।

बता दें की 8 नवंबर को ऋषिकेश का एक्यूआई 132 दर्ज किया गया, 9 नवंबर को 156, 10 नवंबर को 191, 11 नवंबर को 208, 12 नवंबर को 142 और 13 नवंबर को 143 एक्यूआई दर्ज किया गया।

वहीं काशीपुर में 9 नवंबर को 129, 10 नवंबर को 127, 11 नवंबर को 103, 12 नवंबर को 170 और 13 नवंबर को 150 एक्यूआई दर्ज किया गया। काशीपुर की तुलना में ऋषिकेश का एक्यूआई ज्यादा खराब श्रेणी में है।

Leave a Comment