कावड़ मेले को लेकर डीएम व एसपी की बैठक
कांवड सुरक्षा दल सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किये
बिजनौर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी कांवड यात्रा/श्रावण शिवरात्रि की तैयारियों के दृष्टिगत थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं कांवड़ सुरक्षा दल समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा कांवड सुरक्षा दल के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किये गये । इस दौरान पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी गणों को श्रावण मास कावड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।