Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वजों की याद मे चल रहे वृक्षारोपण अभियान में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने लगवाए सैकड़ो पौधे।

पूर्वजों की याद मे चल रहे वृक्षारोपण अभियान में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने लगवाए सैकड़ो पौधे।

पिछले 8 वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष चले आ रहे वृक्षारोपण प्रोग्राम की शुरुआत खो बैराज शेरकोट नंबर एक स्थित महाकाल श्मशान घाट की पावन भूमि पर 9 वे वर्ष भी की गई। इस पौधारोपण प्रोग्राम को चलते हुए लगभग 11 दिन हो चुके हैं। अब तक सैकड़ो पौध लगाई जा चुकी है।

अंत्येष्टि स्थल सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले 8 वर्षों से लगातार अपने-अपने पूर्वजों की याद में छायादार, फूलदार, फलदार व सात्विक पौधे लगाने का आभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत अब तक शमशान घाट की इस मोक्ष दायनी भूमि पर आम, आडू, लीची, अमरूद, आंवला, इमली, शरीफा , करौंदा, करीपत्ता,पीपल, नीम ,जामुन ,सागवान, यूकेलिप्टस ,पॉपुलर, रुद्राक्ष ,गेंदा, हर सृंगार,गुलाब ,शमी, सदाबहार, बेल आदि के पेड़ सैकड़ो की संख्या में भिन्न-भिन्न सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उनके पूर्वजों की याद में लगाये जा चुके हैं। वृक्षारोपण अभियान के 11 दिन आज नगर पालिका शेरकोट के अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी व उनके स्टाफ द्वारा सैकड़ो की संख्या में कई तरह के वृक्षों की पौध लगाई गई। इस अभियान में स्वयं अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी लिपिक फहीम अहमद ,नंदकिशोर,अरशद, कपिल ,सुमित,विकास, अमित,रोहित, अमर, हरकेश, दिनेश,राजेंद्र सिंह हरपाल सिंह मोहित वाल्मीकि और नगर पालिका का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment