राज्य मंत्री व्यावसायिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की मीटिंग में जिले के विकास कार्यों, कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिले में विकास निर्माण परियोजनाओं तथा शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 राज्य मंत्री ने निर्देश दिए की विकास से संबंधित सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जो परियोजनाएं एवं निर्माण कार्य प्रगति पर हैं उनको भी निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं अथवा शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें और उनको महत्व दें। इस दौरान उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बलवती बनाए रखने के लिए पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की महिला सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए पुलिस अधिकारी महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी सुरक्षा के प्रति पूरी सजगता बरतें और महिला उत्पीड़न के मामलों की पूर्ण निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
तदोपरान्त राज्य मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित नवनियुक्त 04 अवर अभियंताओं को नियुक्त पत्र भी प्रदान किए गए। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चयन प्रक्रिया एवं आपकी कड़ी मेहनत, लगन से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। आप सभी पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने-अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अवर अभियंताओं में 2 आरईएस, 1-1 नगर विकास तथा जिला पंचायत विभाग में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। बैठक से पूर्व मा0 मंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बैठक के बाद मंत्री एवं जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
previous post