Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

मंडावर में गौकशी का एक ओर आरोपी फैय्याज गिरफ्तार

बीती 8 सितंबर को मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम राजारामपुर निवासी नरेश के खेत से 25 किलो गौवंशीय खाल और गौ वध में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए थे । उधर मौका पाकर सभी आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे थे । हालांकि पुलिस ने गौवध अधिनियम की धाराओ 3/5/8 में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। विवेचनात्मक कार्रवाई में सामने आया कि असलम पुत्र अहसान, नसीम पुत्र रफीक, जावेद पुत्र अनीस, मकबूल उर्फ काले पुत्र रसीद, सलमान पुत्र उस्मान, फैय्याज पुत्र अनीस, निवासीगण राजारामपुर थाना मंडावर उक्त कांड में शामिल है । जहां असलम, मकबूल, नसीम और सलमान को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है । वहीं मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर घेराबंदी और ओर दोनो ओर से हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने फैय्याज पुत्र अनीस निवासी राजारामपुर को भी अवैध शास्त्र सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मुठभेड़ के दौरान दरोगा सुरेंद्र सिंह को एक गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी तो पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लग गई जिससे उसे आसानी से पकड़ा जा सका । आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है।

Leave a Comment