वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर सियासत जारी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख ने इसे ‘वन नेशन वन इलेक्शन, वन डोनेशन’ बताते हुए कहा कि एक देश एक चुनाव बड़ी साजिश है। अखिलेश ने कहा, “…क्या महिला आरक्षण लागू होगा? क्या सरकार तैयार है? कब तक लागू होगा? वन नेशन, वन इलेक्शन की रिपोर्ट 18,626 पेज लंबी थी और इसे 191 दिनों में पूरा किया गया… इसी से पता चलता है कि किस तरह की चर्चा हुई होगी…यह भाजपा की रिपोर्ट है- वन नेशन, वन इलेक्शन और वन डोनेशन।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भेड़िये नहीं पकड़ पा रहे हैं। जिले के नोडल अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। अपनों को बचाने के लिए बंदूक लेकर निकल रहे लोग।
previous post