Udayprabhat
एंटरटेनमेंटदेशराज्य

स्त्री 2 ने 18 वें दिन तोड़ डाले सारे रिकॉड तीसरे संडे बनी सबसे ज़्यादा कमाई करनी वाली फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नही ले रही है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ रिलीज हुई थी. जहां अक्षय और जॉन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं तो वहीं ‘स्त्री 2’ ने धाकड़ कमाई करते हुए तमाम फिल्मों के नाम केवल रिकॉर्ड तोड़े बल्कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और धमाकेदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे कितनी कमाई की है

स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस एकछत्र राज कर रही है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का क्रेज तीसरे हफ्ते में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस से साथ गाने और निर्देशन ही इतना कमाल का है कि दर्शक सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ को देखने के लिए खींचे चले आ रहे हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के दो हफ्ते में तो धुआंधार कमाई की ही थी वहीं तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कम नहीं हुई और खूब नोट छाप लिए हैं . ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में ‘स्त्री 2’ की कमाई 141.4 करोड़ रुपये रही. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार ‘स्त्री 2’ ने 8.5 करोड़ कमाए थे. तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 94.12 फीसदी की तेजी आई और इसने 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘स्त्री 2’ की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

Leave a Comment