Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandएजुकेशन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, कोसी घाटी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कोसी घाटी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालयों में मिष्ठान वितरित भी किया गया। विद्यार्थियों को शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी गई।
गुरुवार को आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। बताया की डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा मंगच्वाडी, सपना, गीता बिष्ट, मनीषा आर्या, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, प्रीती मंगच्वाडी, लतिका बिष्ट, आरती कपिल मौजूद रहे। इधर उच्च माध्यमिक विद्यालय काकड़ीघाट में भी शिक्षक दिवस की धूम रही। विद्यालय में केक काटकर विद्यार्थियों को वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान भारती देवी, उपप्रधान हरीश सिंह जीना, सरपंच रणजीत सिंह जीना, युवा मंगल दल अध्यक्ष विनोद जीना, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह जीना, मदन सिंह बिष्ट, संगीता वर्मा, मनोरमा वर्मा, गीता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment