Udayprabhat
खेलदेशराज्य

इंग्लैंड ने हरा दिया श्रीलंका को दूसरा टेस्ट मैच

इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरा टेस्ट भी हरा दिया. दूसरे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 190 रनों से जीत अपने खाते में डाली. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने बड़ा कमाल किया, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए. मुकाबले में श्रीलंका शुरुआत से ही कमजोर दिखाई दी. इंग्लैंड ने धीरे-धीरे दबदबा बनाकर जीत अपने नाम की. सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंका कुछ खास नहीं कर सकी थी. दोनों ही मुकाबलों में श्रीलंका मेजबान इंग्लैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी है.

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने पहल पारी में 427/10 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका अपनी पहली पारी में 196 रनों पर ही ढेर हो गई. फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251/10 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 483 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. रूट ने 10 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली

483 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 292 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए ओपनर दिनेश चांडीमल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 11 चौकों की मदद से 58 रन स्कोर किए. हालांकि उनकी यह पारी टीम की जीत के लिए पार्यप्त नहीं रही. इस दौरान इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट अपने नाम किए. बाकी 2-2 विकेट क्रिस वोक्स और ओली स्टोन ने लिए, जबकि 1 सफलता शोएब बशीर को मिली

 

Leave a Comment