Udayprabhat
क्राइमदुनियादेशराज्य

इंसाफ की जंग जो 30 साल से जारी है, जानिए उमा कृष्णैया की कहानी

अपराधियों को सजा दिलाने के लिए आज भी जी. कृष्णैया की पत्नी संघर्ष कर रही हैं.

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या में 16 साल बाद सलाखों के पीछे से छूटे आनंद मोहन को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तुरंत अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा था. आनंद मोहन की रिहाई के साथ कृष्णैया की पत्नी ने उमा ने न्याय के लिए जंग फिर शुरू कर दी है. अपने पति को न्याय और आनंद मोहन को फिर सलाखों के पीछे भेजने के लिए वह एक बार सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर हैं. वह 30 सालों से संघर्ष कर रही हैं. इंसाफ की इस लड़ाई में उमा कृष्णैया की कहानी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है.

Leave a Comment